Posts

Showing posts from May, 2021

एक पल की मोहलत

Image
जो टूटा है उसे आज ही जोड़ ले जो अनकहा है उसे आज ही कह ले   कल वक़्त का लिबास पहने एक फक़ीर आएगा तू एक पल की मोहलत मांगेगा वो उसी पल ले जाएगा   अच्छा या बुरा , जैसे इकठा किया सब यही पर रह जाएगा जिनके लिए तू अपनो से दूर हुआ था अब तो बस दूर ही होता जाएगा   उठ खड़े हो अपने परायो कि पहचान कर ले आज सबसे बड़ा दिन है इसका इस्तकबाल कर ले   उन छूटी राहो पर आज ही चल ले उन अधूरी बातो को आज ही कर ले   कल वक़्त का लिबास पहने एक फक़ीर आएगा तू एक पल की मोहलत मांगेगा वो उसी पल ले जाएग इस्तकबाल   -    स्वागत   Presented and written by Hardik Bagaria